प्रधानमंत्री मोदी संग फ्रांस के राष्ट्रपति ने वाराणसी में लिया नौकाविहार का आनंद, देखें तस्वीरें और वीडियोज़
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भ्रमण के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने नौका विहार का भी आनंद उठाया, दीनदयाल हस्तकला संकुल से पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति मैक्रों ने सीधा अस्सी घाट का रुख किया जहा उन्होंने माँ गंगा के आँचल में नौकाविहार का आनंद लिया।
दीनदयाल हस्तकला संकुल में आज पत्नी के साथ वाराणसी के साथ ही देश की कला की विधाओं से परिचय प्राप्त करने के बाद फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों दोपहर 1:30 बजे वहां से निकले। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों अस्सी घाट पर दोपहर 2:15 बजे पहुंचे। वहां से नाव पर सवार होकर गंगा नदी के विभिन्न गंगा घाटों से होते हुए दशाश्वमेध घाट तक नौकाविहार का आनंद लिया।
आज इस वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए कई घाटों पर सामान्य जनता की आवाजाही को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। नौकाविहार में फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी ब्रिगेटी मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे।
फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी ब्रिगेटी मैक्रों भी काशी की विरासतों से परिचित हो रही हैं। इनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं, प्रधानमंत्री के नौकाविहार कार्यक्रम को देखते हुए अस्सी घाट को पे काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। जिसमे सिर्फ चुनिंदा व्यक्तियों को ही घाट पर आवाजाही की इजाजत मिली था।
पूरा वीडियो यहाँ देखें