कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस हो, अजय राय ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस हो, अजय राय ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उपर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर पूर्व विधायक अजय राय में एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।

अजय राय ने इस सम्बंध में बताया कि जो भी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठता है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व में पिंडरा विधानसभा के विधायक के गुमशुदा होने का पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़को और बाजारों में लगाया था, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अजय राय ने कहा कि मौजूदा सरकार में लोकतंत्र की हत्या ही रही है। इस प्रकार से मुकदमा होना ये दर्शाता है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाया जा रहा है और यह सरकार तानाशाही की सरकार है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles