वाराणसी में मंदी की मार, साड़ी कारोबारी बेंच रहा काढ़ा

वाराणसी में मंदी की मार, साड़ी कारोबारी बेंच रहा काढ़ा

वाराणसी। कोरोना महामारी के कारण आयी मंदी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस महामारी के दौरान लोगों को तमाम तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।

वाराणसी में सबसे अधिक नुकसान व्यापारी वर्ग को हुआ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण दुकानों को खोलने पर नियम और कानून लगाए गए है।

ऐसे में वाराणसी में एक साड़ी व्यापारी  ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए नया तरीका निकाला है।

वाराणसी के व्यापारी विजय ने पीएम से प्रभावित होकर आयुर्वेदिक काढ़े की दुकान खोल ली है।

विजय का कहना है कि बन्दी के कारण उन्हें साड़ी के कारोबार को बंद करना पड़ा। पीएम की मन की बात कार्यक्रम से विजय को काढ़े की दुकान खोलने की प्रेरणा मिली और वो  तब से लोगों के लिए काढ़ा बना रहे है।

विजय ने बताया कि शुरुआत के 3 महीने उन्होंने लोगों को फ्री में काढ़ा पिलाया। उसके बाद उन्होंने इसे व्यवसाय बना लिया और अब वो लोगों को काढ़ा पिलाकर निरोगी रखने की कोशिश कर रहे है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles