राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में करणी सेना ने किया यज्ञ
वाराणसी। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में खुशी जैसा माहौल है। जहां देश के प्रधानमंत्री अपने हाथों से इस ऐतिहासिक मंदिर का भूमि पूजन कर रहे हैं तो वहीं उन्हीं के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करणी सेना द्वारा राम मंदिर की भूमि पूजन के उपलक्ष में यज्ञ हवन कर दिव्य मंदिर की कामना की गई।
कल जहां एक और भूमि पूजन को लेकर के वाराणसी के घाटों और मंदिरों में दीप जलाए गए तो वही आज इस खुशी के अवसर पर करणी सेना द्वारा रुद्राभिषेक और हवन-पूजन का कार्य किया गया।
इस अवसर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रसाद स्वरूप 101 किलो लड्डू का आम जनमानस में वितरण किया गया।
इस संबंध में करणी सेना के लोगों का कहना है कि सैकड़ों वर्षो बाद प्रधानमंत्री के हाथों से जो ऐतिहासिक कार्य हो रहा है वह हम सबके लिए गर्व का विषय है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।