रक्षाबंधन पर यूपी सरकार की गाइड लाइन, जाने क्या मिली छूट

रक्षाबंधन पर यूपी सरकार की गाइड लाइन, जाने क्या मिली छूट

देश के साथ साथ यूपी में भी कोरोना वायरस महामारी ने तांडव मचा रखा है। वर्ष 2020 में पड़ने वाले सभी तीज त्योहारों ओर इसका गहरा असर पड़ा है।

इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के बीच बड़ा ऐलान किया है।

रक्षाबंधन के मद्देनजर यूपी सरकार के द्वारा हफ्ते में होने वाली शनिवार और रविवार की बन्दी में से रविवार को राखी और मिठाई के दुकानों को खोलने जी छूट दी है।

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा करने की छूट दी गई है।

इसकी समय सीमा 2 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से लेकर 3 अगस्त की मध्य रात्रि तक होगी।

इसके अवाला मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिस को सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।

रक्षाबंधन पर किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। सभी प्रकार के अनुष्ठान को घर पर रहकर ही करने की इजाजत दी गयी है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava