हेल्थ कार्ड कोअमान्य बताने के बाद BHU में छात्रों का हंगामा, MS को बर्खास्त करने की मांग की
वाराणसी। एक तरफ वाराणसी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, तो दूसरी तरफ अस्पतालों को लेकर लोगों की समस्याएं भी लगातार बढ़ रही है।
वाराणसी के सरसुंदर लाल अस्पताल में आज छात्रों ने हेल्थकार्ड के अमान्य करार दिए जाने के बाद बीएचयू के सेन्ट्रल ऑफिस में पत्रक सौपने को लेकर हंगामा किया।
छात्रों का आरोप है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दौरान बीएचयू प्रशासन ने उनका हेल्थकार्ड अमान्य कर दिया, जिससे छात्रों को जांच कराने में काफी दिक्कतें हो रही है।
छात्रों ने बताया कि हेल्थकार्ड अमान्य होने के कारण उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए पर्चा कटवाना पड़ रहा है, जिसको लेकर जब छात्रों ने बीएचयू प्रशासन को एक पत्रक सौंपने का प्रयास किया तो वहां भी उनकी नहीं सुनी जा रही है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।