मड़ुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर रखा जाएगा ‘बनारस’
वाराणसी। वाराणसी में मड़ुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने का फैसला लिया गया है।
भारत के गृह मंत्रालय ने सोमवार को वाराणसी में स्थित मड़ुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने का फैसला लिया है।
मीडिया के हवाले से आयी खबर के मुताबिक मडुआडीह स्टेशन का नाम बदलने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने मड़ुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने के लिए एक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी थी। जिसको गृह मंत्रालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है।
नाम बदलने की क्या है प्रक्रिया
आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजी जाती है। इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही स्टेशन का नाम बदला जाता है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कई जगहों के नाम बदलें गए है। उदाहरण के तौर पर चंदौली के मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।