बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बीएचयू के छात्र उतरे सत्याग्रह पर 

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बीएचयू के छात्र उतरे सत्याग्रह पर 

वाराणसी। कोरोना महामारी का कहर बनारस में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में बीएचयू में पिछले दिनों हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी। 

बीएचयू में लगभग 5 लाख परीक्षार्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे, जिसमें ऐसी स्थिति फिर से उत्पन्न होने वाली है जहां कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहेगा। 

ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने बीएड प्रवेश परीक्षा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। परीक्षार्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में सत्याग्रह जारी कर दिया है। 

बीएचयू के B.Ed प्रवेश परीक्षा के खिलाफ नीरज राय नाम के एक छात्र अधिष्ठाता भवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है। बीएचयू के छात्रों ने इसे सत्याग्रह का नाम दिया है। 

इस संबंध में नीरज राय ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में बीएचयू में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजित होना छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

अभी हाल में ही यूपी बीएड की परीक्षाएं आयोजित हुई थी जिसमें परीक्षार्थियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया था और अब बीएचयू प्रशासन हजारों छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहा है। 

इस पूरे मामले में कांग्रेस के छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बीएचयू स्थित डीएसडब्ल्यू के परिसर में पहुंचे और अपने संगठन की ओर से सत्याग्रह कर रहे नीरज राय के प्रति समर्थन जताया। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के साथ बाढ़ की दोहरी मार पड़ी है, जिसके कारण लोकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी सुचारू रूप से नहीं चल रहे है। ऐसे में इन छात्रों को जबरन प्रवेश परीक्षा के लिए बाधित करना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बीएड प्रवेश परीक्षा के खिलाफ बीएचयू के छात्र लगातार सोशल मीडिया पर कई हैश टैग चला रहे हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र इन हैश टैग के जरिए अपनी परेशानियों को लोगों से साझा कर रहे हैं। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles