चंदौली में पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, 25 हजार का इनामी अपराधी घायल

चंदौली में पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, 25 हजार का इनामी अपराधी घायल

चंदौली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंदौली के चकिया में टॉप टेन अपराधी सलीम को पकड़ने गयी पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। 

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी सलीम उर्फ सुल्तान के पैर में गोली लग गई। इस मुठभेड़ में चकिया के इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे। फिलहाल घायल सलीम को चकिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

गौरतलब हो कि चकिया पुलिस स्टेशन का टॉप मोस्ट अपराधी सलीम उर्फ़ सुल्तान को पकड़ने के लिए उसके गांव बिलावर में पुलिस दबिश देने पहुंची थी। 

इसी दौरान अपराधी सलीम ने अवैध असलाहे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमें चकिया के इंस्पेक्टर रहमतुल्लाह खान बाल बाल बचे और गोली उनके करीब से होते हुए निकल गयी। 

फायर करने के बाद सलीम भागने लगा और पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान सलीम ने पुलिस पर कई फायर किए और पुलिस की जवाबी कार्यवाही में सलीम घायल हो गया। सलीम के दाहिने पैर में गोली लगी। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सलीम उर्फ़ सलमान के ऊपर लूट, छिनैती, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज है जिसमें वह पिछले काफी दिनों से वांछित चल रहा था। 

सलीम को चकिया के चंद्रावती पहाड़ी के समीप हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava