क्लोरीन गैस रिसाव के रेस्क्यू में लगी NDRF की टीम
वाराणसी। वाराणसी के दीनापुर एसटीपी प्लांट में शनिवार को क्लोरीन गैस के लीक होने से हड़कंप मच गया। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा वाराणसी जिला प्रशासन और NDRF की टीम ने अस्पताल पहुंचाने का काम किया। फिलहाल तो क्लोरीन गैस के रिसाव के कारणों का पता नहीं चल पाया है मगर गैस के रिसाव को रोक दिया गया है।
NDRF की स्पेशल 36 सदस्य टीम ने घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने एससीबीए सूट पहनकर गैस रिसाव के कारणों का पता लगाने के लिए संयंत्र में प्रवेश किया।
एनडीआरएफ की टीम ने पाया कि गैसकेट के टूटने से क्लोरीन सिलेंडरों की सप्लाई की पाइप लाइन खराब हो गई थी। रेस्क्यू टीम ने एसटीपी प्लांट के इंडोर प्रतिक्रिया टीम ने कुछ सिलेंडरों और सुरक्षा वार्ड को बंद कर दिया।
जिससे क्लोरीन गैस का रिसाव तुरंत बंद हो गया। फ़िलहाल किसी के नुकसान की सूचना नहीं है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।