कोरोना को लेकर जमातियों पर क्यों साधा निशाना, बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्पष्ट की मिडिया की भूमिका, लगायी लताड़ 

कोरोना को लेकर जमातियों पर क्यों साधा निशाना, बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्पष्ट की मिडिया की भूमिका, लगायी लताड़ 

कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलाने को लेकर निजामुद्दीन की मरकज में आए देशी-विदेशी जमातियों पर जमकर निशाना साधा गया। देश में फैल रहे कोरोना महामारी का जिम्मेदार भी इन्हीं जमातियों को ठहराया गया।

उन दिनों यह मामला मीडिया में खूब छाया रहा। हर रोज जमतियों पर कोई न कोई विशेष खबर दिखाई जाती रही।

मगर अब इस पूरे मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने सभी 29 जमातियों और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण को हवा देने के लिए मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया और जमकर फटकार लगाई है।

तब्लीगी जमात मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने 29 विदेशी जमातियों पर दर्ज FIR को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में कहा कि विदेशी जमातियों को बलि का बकरा बनाया गया।

कोर्ट ने इस मामले में कहा कि देश मे फैले कोरोना को फैलाने का ठीकरा देशी-विदेशी जमातियों के सर फोड़ा गया और इन्हें जिम्मेदार ठहराने के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने प्रोपोगेंडा चलाया।

मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए औरंगाबाद बेंच ने कहा कि देश मे जिस प्रकार से कोरोना महामारी का संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए यही लगता है कि इन जमातियों के खिलाफ गलत ऐक्शन लिया गया।

इन जमातियों पर लिए ऐक्शन की क्षतिपूर्ति के लिए उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।  

Vikas Srivastava

Related articles