वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

वाराणसी। सपा कार्यकर्ताओं पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लाठीचार्ज का मामला गर्माता जा रहा है। यही वजह है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा के कार्यकर्ता बीएचयू गेट पर स्थित मदन मोहन मालवीय जी की मूर्ति के पास सपा कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध बैठ गए।  

इसीक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के जिला मुख्यालय पर भी जमकर नारे बाजी की और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। मौके पर पहुंची वाराणसी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को उठाने में काफी मशक्कत की। 
देर शाम तक प्रदर्शन नहीं रुका तो पुलिस बलपूर्वक 2 दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गयी जिन्हें देर रात निजी मुचलके पर छोड़ दिया। 

लखनऊ की घटना को देखते हुए पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल आंदोलन किया। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles