बाहुबली मुख्तार अंसारी के अवैध स्लॉटर हाउस पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

बाहुबली मुख्तार अंसारी के अवैध स्लॉटर हाउस पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

मऊ। बाहुबली मुख़्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। योगी सरकार के आदेश के बाद मुख़्तार गैंग पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

मुख़्तार और उनके करीबियों पर पुलिस और प्रशासन लगातार कार्यवाई कर रहा है। बीते दिनों जहां मुख्तार अंसारी के लखनऊ में दो माकन गिराए गए वहीं फिर से मऊ में मुख़्तार अंसारी की एक संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। 

बता दें कि शहर कोतवाली के बंधा रोड पर ग्रीनलैंड की ज़मीन पर बने अवैध स्लॉटर हाउस को जेसीबी लगाकर गिरा दिया गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी फोर्स बल मौजूद थी। 
 
इस मामले में मऊ के जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया की ये स्लॉटर हाउस मुख़्तार अंसारी के संरक्षण में चल रहा था, जिसपर कार्यवाई करते हुए जमीदोज किया गया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava