सेल्समैन और बस कंडक्टर से छिनैती के मामले में पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
वाराणसी। वाराणसी में 1 सितंबर को सेल्समैन से हुयी छिनैती का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिफ्तारी किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए वाराणसी पुलिस अधीक्षक देहात मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को थाना रोहनियां के सेपा कॉलेज के पास से अंकित इंटरप्राइजेज के सेल्समैन रवि कुमार प्रजापति से 3 बाइक सवार बदमाशों ने एक बैग की छिनैती की थी जिसमें तगादे के 6,300 रूपये थे।
मामले में छानबीन कर रही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि इन अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि 28 अगस्त को बस कंडक्टर के साथ हुयी छिनैती में भी इन्ही बदमाशों का हाथ था।
पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर छिनैती किये बैग और पैसों को बरामद कर लिया गया है। इन बदमाशों के पास से बैग, पैसे और कम्पनी स्टीकर आदि बरामद किया है।
इसके अलावा इन बदमाशों के पास से दोनों घटनाओं में इस्तेमाल किये गए 2 फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।