खाकी के चौखट पर खाकी मांग रही न्याय, पुलिसकर्मी दबंगो से अपनी ज़मीन बचाने के लिए अधिकारियों से कर रहा फरियाद
कानपुर। कानपुर देहात में पुलिस कर्मी अपने ही विभाग के अधिकारियों की चौखटों के चक्कर काट रहा है। दरअसल उसकी जमीन पर पड़ोसी दबंग ने कब्जा कर लिया है।
दबंगई का आलम ये की जांच करने गए कोतवाल से झगड़ा कर लिया। सिपाही कानपुर देहात का रहने वाला है और बकेवर में तैनात है। खास बात ये की स्थानीय पूर्व चौकी इंचार्ज का दबंग पड़ोसी को सरंक्षण प्राप्त है।
पुलिस अधिकारियों की चौखटों के चक्कर काटता ये सिपाही ओमकार सिंह है ओमकार कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली का रहने वाला है।
ओमकार के पड़ोसी दबंग वीरेन्द्र और राघवेंद्र ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ओमकार सिंह के घर जाने वाले आम रास्ते पर पिलर खड़ा कर घर बना डाला।
ओमकार कोरोना काल मे इटावा में ड्यूटी कर रहा था। शिकायत करने पर कप्तान साहब के आदेश पर भोगनीपुर कोतवाल मौके पर जांच करने पहुचे तो दबंग पड़ोसी वीरेन्द्र और राघवेन्द्र ने अपने परिवार के साथ मिलकर भोगनीपुर कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह से उलझ गए।
ऐसा कहा जा रहा कि दबंग राघवेन्द्र और वीरेन्द्र को पूर्व में रहे स्थानीय चौकी इंचार्ज का संरक्षण प्राप्त है। लिहाज़ा दबंग वीरेंद्र और राघवेंद्र किसी की बात सुनने को तैयार ही नही। बहरहाल ओमकार अभी भी न्याय के लिए चक्कर काट रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।