वाराणसी में हनी ट्रैप का हुआ खुलासा, डबल मर्डर के इकलौते गवाह को फसाने का था इरादा 

वाराणसी में हनी ट्रैप का हुआ खुलासा, डबल मर्डर के इकलौते गवाह को फसाने का था इरादा 

वाराणसी। वाराणसी में हनीट्रैप का हुआ खुलासा। रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर फसाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम किया। 

दरअसल वाराणसी के पिशाच मोचन के पुरोहित सुमित उपाध्याय के खिलाफ एक महिला ने चेतगंज थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करने की अपील की थी, जिसपर पुलिस ने सुमित सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 

मामले की जांच में लगी पुलिस ने जब अपनी पड़ताल शुरू की तो मामला कुछ ही निकला। सुमित के साथ साथ महिला के व्हाट्सअप चैट और बाकी जानकारी से यह पता चला कि मामला झूठा है और पैसे ऐंठने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। 

साथ ही पुलिस को ये भी पता चला कि सुमित पूर्व में अपने माता-पिता की हत्या का चश्मदीद गवाह भी है जिसमें उसके माता-पिता की गोली मारकर निर्मम हत्या की गयी थी जिसमें मृतक के के उपाध्याय के छोटे भाई राजेंद्र, उसकी पत्नी, बेटे और अन्य करीबी जेल में बंद है। 

वाराणसी पुलिस को सुमित के माता पिता की हत्या और सारे पक्ष की जांच करने के बाद ये सामने आया कि सुमित पर लगाए गए सारे आरोप गलत है और माता-पिता की हत्या के मामले में समझौते के लिए बाध्य करने के लिए उस पर फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

फिलहाल मामले के संदिग्ध होने कारण पुलिस के आला अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है मगर इस मामले में महिला सहित कुल आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles