शादी की रौनक बढ़ाने वाले कैटरिंग और सजावट के व्यवसाइयों की कम नहीं हो रही मुसीबत 

शादी की रौनक बढ़ाने वाले कैटरिंग और सजावट के व्यवसाइयों की कम नहीं हो रही मुसीबत 

वाराणसी। लॉक डाउन से परेशान शादी की सजावट करने वाले व्यवसाइयों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। अनलॉक- 4 में कुछ छूट के साथ शादी के आयोजनों को करने की इजाजत भले ही दे दी गयी हो मगर इस व्यवसाइयों की परेशानी कम नहीं हुयी है। 

अनलॉक के बाद भी इन व्यवसाइयों को राहत न मिलने के कारण सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए है। 

आपको जानकारी के बता दें कि वाराणसी में 500 से अधिक टेंट व्यवसायी है जिनके माध्यम से शादियों में कैटरिंग, फूलों की सजावट आउट लाइटों का काम करने वालों के घरों की रोजी रोटी चलती है। 

शादियों के सीजन में इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 200 से 300 करोड़ का व्यापर होता है। सरकार के द्वारा शादियों के आयोजनों में दोनों तरफ से कुल 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत मिली है। 

इस मामले में व्यापारियों का कहना है कि शादियों के आयोजनों में कम से कम 300 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी जाय नहीं तो ये व्यापर और इस व्यापर से जुड़े लोगों को जीवन यापन करना मुश्किल हो जायेगा। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles