आज वायु सेना में शामिल होंगे राफेल विमान
चीन से साथ तनातनी के बीच फ्रांस से मंगाए गए राफेल विमानों को आज भारतीय वायु सेना का अभिन्न अंग बनाया जायेगा।
29 जुलाई को फ्रांस से 5 राफेल विमान भारत के अंबाला एयरबेस पहुंचे थे जिसके बाद आज उन्हें भारतीय वायु सेना का अभिन्न अंग बनाया जायेगा।
आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करेंगे। इस कार्यक्रम में फ्रांस के रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले भी शामिल होंगे, यह चीन के लिए अच्छा सन्देश नहीं है।
आपको जानकरी के लिए बता दें कि राफेल विमान को वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ का हिस्सा बनाया जायेगा। राफेल के शामिल होने की ख़ुशी में तेजस विमानों के साथ रंगारंग एयर शो भी होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, रक्षा सचिव डा. अजय कुमार, डा. जी सतीश रेड्डी सेक्रेटरी डिपार्टमेंट आफ डिफेंस आर एंड डी एवं चेयरमैन डीआरडीओ सहित फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लीनेन, एयर जनरल एरिक ऑटेलेट, दसॉ एविएशन के चेयरमैन व चीफ एग्जीक्यूटिव एरिक ट्रैपियर, एरिक बेरेंजर सीईओ एमबीडीए शामिल होंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।