BHU से प्रवेश परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की पिटाई, वीडियो वायरल
वाराणसी। बीएचयू से प्रवेश परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को कुछ युवकों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारपीट के दौरान बदमाश युवक लगतार गाली गलौज भी करते रहे। मनबढ़ युवकों की दबंगई इस हद तक प्रभावी रही कि इस पूरे घटना का वीडियो भी उन बदमाशों ने खुदी बनाया था।
बीएचयू बीकॉम की प्रवेश परीक्षा देकर बुधवार को लौट रहे छात्र को कुछ युवकों ने जमकर पीट दिया। छात्र हाथ जोड़ता रहा, लेकिन युवक उसकी पिटाई करते रहे।
देर शाम छात्र अमन के शिकायत पर कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कैंट इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि रात 11 बजे पीड़ित युवक शिकायत लेकर आया था। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
पुलिस भी अभी असली वजह तक नही पहुंच पायी है
राकेश सिंह के मुताबित मारपीट करने वाले युवक पीड़ित के साथ दसवीं की पढ़ाई साथ किये है। ऐसा पीड़ित ने बयान दिया है।
दुश्मनी किस बात को लेकर है,वजह नही खुल पाया हैं। पीड़ित के पिता केबल का कार्य करते हैं। दबंग युवकों के घर का पता भी नही चल पाया है।
पिटाई का वीडियो भी एक साथी बनाता रहा, जिसे बाद में वायरल किया गया
टकटकपुर निवासी रजनीश यादव, तेलियाबाग निवासी साहिल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अमन की पिटाई की थी।
छात्र अमन ने पुलिस को बताया कि प्रवेश परीक्षा देकर वो मकबूल आलम रोड आज़ाद नगर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था। नदेसर के पास रोकर तीन युवक जबरदस्ती सुनसान जगह ले गए और पीटने लगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।