टीम में खलेगी सुरेश रैना की कमी : शेन वॉटसन 

टीम में खलेगी सुरेश रैना की कमी : शेन वॉटसन 

यूएई में IPL 2020 की शुरुवात होने के पहले ही टीम CSK के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना की भारत वापसी हो गयी है। निजी कारणों के कारण सुरेश रैना ने वतन वापसी की। 

सुरेश रैना और हरभजन सिंह के टीम से चले जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज बल्लेबाज शेन वॉटसन ने कहा कि टीम में सुरेश रैना की कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि उसके बाद भी हमारी टीम मजबूत है। 

शेन वॉटसन ने कहा कि टीम को रैना और हरभजन की अनुपस्थिति से पार पाना होगा। उसके बाद भी उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में बताया।

उन्होंने कहा कि सुरेश रैना की कमी तो खलेगी मगर उनके न रहने पर और भी खिलाडी है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

वॉटसन ने मुरली विजय का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने भी T-20 मैचों में अच्छा प्र्दशन किया है ये बात अलग है कि उन्हें अधिक मौका नहीं मिला है, इसके बावजूद भी वो अच्छे बल्लेबाज है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles