मकान मालिक और किराएदार के बीच मकान से निकालने पर हुई कहासुनी, काफी देर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
मुरादाबाद। मुरादाबाद के लाइनपार स्थित सनसिटी स्कूल के पास एक मकान स्वामी और किराएदार के बीच मकान से निकाल देने पर कहा सुनी हो गयी।
पीड़ित किराएदार महिला का आरोप है कि मकान स्वामी द्वारा उनको जबरदस्ती उनको अपने मकान से बाहर निकाल रहे हैं।
पीड़ित महिला ने बताया कि उनके साथ मारपीट भी की है, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा मंडल अध्यक्ष आनंद राही और लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय महिला सचिव सरिता शर्मा द्वारा महिला के घर पहुंची और उनकी बात को सुनते हुए एक महिला होने के नाते उनका साथ देने का वादा किया और उनको उसी घर में शिफ्ट कराया।
वहीं मकान में किराए पर रहने वाली महिला का कहना है कि हमें 6 साल हो गए। हम इसी मकान में रह रहे हैं और हमने अपनी लड़की के लिए मकान मालिक से डेढ़ लाख रुपए का बीमा भी कराया था।
पीड़ित महिला ने बताया है कि जो पैसे हमने दिए थे वह हमें भी नहीं लौटा रहे और हमारा बीमा भी नहीं कराया। बाद में हमें मकान खाली कराने का दबाव बना रहे हैं।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।