लोगों को रुला रहा प्याज, 10 दिन के भीतर प्याज के कीमतों में लगी आग  

लोगों को रुला रहा प्याज, 10 दिन के भीतर प्याज के कीमतों में लगी आग  

वाराणसी। जिस तरह से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है, ठीक उसी प्रकार सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही है।

ऐसे में अगर बात करें प्याज की तो प्याज अब लोगों को रुलाने के साथ आम आदमी की जेब भी काट रहा है। 

प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही है। प्याज के दाम आज से 10 दिन पहले 25 -30 रूपये किलो हुआ करता था जो अब 40 रूपये किलो तक पहुंच गया है।

मंडियों में प्याज बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिनों में प्याज कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है। 

दुकानदारों ने बताया कि प्रतिदिन मंडी में जिस कीमत पर प्याज आता है उन्हें उसी प्रकार से बेचा जाता है।

उन्होंने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण प्याज की जितनी खेप आनी चाहिए वो उस प्रकार से नहीं आ पा रहा है। जिसके कारण प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles