कोविड मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

कोविड मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर खुर्जा में हाल ही में बने कोविड लेवल 2 हॉस्पिटल की शुरुआत होते ही अव्यवस्थाओं और कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त इंतजाम ना होने के आरोप सामने आने लगे हैं। 

एक 45 वर्षीय कोविड के मरीज की मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सीएमओ और अस्पताल प्रशासन को खरी खोटी सुनाई। परिजनों ने हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए।

मौके पर पहुंचे सीएमओ सारे आरोप परिजनों के सुनते रहे और बाद में घटना को दुखद बताया। साथ ही प्रकरण की जांच की बात करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात की।

बुलन्दशहर के खुर्जा का सरकारी जटिया हॉस्पिटल जो कि हाल ही में कोविड लेवल 2 स्तर का घोषित किया गया है। 

हॉस्पिटल शुरू होने से पहले यहां पर दावे किए गए थे कि ऑक्सीजन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे वेंटिलेटर, आदि की पर्याप्त सुविधाएं हैं लेकिन आज एक 45 वर्षीय व्यक्ति की भर्ती होने के 24 घंटे में ही मृत्यु हो जाने पर जटिया हॉस्पिटल पर  कोविड पेशेन्ट के परिजनों ने सवाल उठाए। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava