निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने जा रहे थे विद्युत कर्मचारियों को पुलिस ने रोका

निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने जा रहे थे विद्युत कर्मचारियों को पुलिस ने रोका

वाराणसी। निजीकरण के खिलाफ आज वाराणसी में पीएमओ कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने जा रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोका। 

पुलिस ने जिले जारी धारा 144 को देखते हुए एक जगह पर लोगों को इकट्ठा होने और नारे बाजी करने से बिजली विभाग के कर्मचारियों को रोका। 

विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन देने जा रहे कर्मचारियों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया।

जिसपर कर्मचारियों ने भेलूपुर क्षेत्राधिकारी चक्रपाणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंप दिया। 

इस संबंध में वाही ने बताया कि सरकार के द्वारा विद्युत निगमों का निजीकरण करना सरासर गलत है।

उन्होंने बताया कि विद्युत निगमों का निजीकरण होने से जनता पर इसका बोझ पड़ेगा। 

निजीकरण के जरिये बिजली की दरों में इजाफा होगा और जनता को बढ़ी हुयी कीमतें अदा करनी पड़ेगी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles