बीएचयू के एक्सपर्ट्स का दावा, वाराणसी के लोगों में डेवलप हुयी एंटीबॉडी 

बीएचयू के एक्सपर्ट्स का दावा, वाराणसी के लोगों में डेवलप हुयी एंटीबॉडी 

वाराणसी। दुनिया भर में कोरोना महामारी ने आतंक मचा रखा है ऐसे में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक अच्छी खबर आयी है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिक समय तक खुले में समय बिताने वाले लोगों में एंटीबॉडी तैयार हो गयी है। 

बीएचयू के प्रो0 ज्ञानेश्वर चौबे की अगुवाई में एक्सपर्ट टीम ने किये गए सीरो सर्वे के बाद पाया कि शहर के अंदर ज्यादा समय तक खुले में समय बिताने वाले लोगों में एंटीबॉडी विकसित हुयी है। 

उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि इन लोगों को अगले 6 महीने तक कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।

शहर के अलग अलग इलाकों से लगभग 200 लोगों के सैम्पल के सीरो टेस्ट में ये आकलन सामने आया है। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूपी और एमपी के पांच शहरों में सीरो सर्वे का काम चला रहा है।

वाराणसी शहर में सीरो टेस्ट का काम पूरा हो चुका है जल्द ही अन्य शहरों की रिपोर्ट भी आ जाएगी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles