पूर्वांचल में निजीकरण के विरोध में आज मनाया जायेगा मातम दिवस
वाराणसी। आज भारत सरकार द्वारा स्टैंडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट्स का मसौदा तैयार करके देश के सभी डिस्कॉम को निजी हांथो में देने की तैयारी कर लिया गया है।
जिसके विरोध में आज मार्गदर्शक मंडल की सहमति से आज पूर्वांचल भर में स्टैंडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट्स के मातम दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
जिसमें विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, पूर्वांचल के सभी घटक संघ के साथ आज शाम 4 से 5 बजे के विरोध कार्यक्रम करेंगे।
उसके पश्चात शाम 6 से 7 बजे आंदोलन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ में मोमबत्ती लेकर स्टैंडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट्स की फोटो पर माला डालकर 1 घंटे तक मातम मनाएंगे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।