गंदगी में जीने को लोग हुए मजबूर, सफाई के जिम्मेदार नदारत
वाराणसी। वाराणसी ग्राम सभा जक्खिनी के लोगों का गंदगी के कारण जीना दूभर हो गया है। आपको बता दें कि जक्खिनी में 100 मीटर तक नाला बन कर बंद पड़ा है।
सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों को गंदगी के कारण बीमारी के फैलने का दर सताता रहता है।
ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। सड़क के किनारे गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि इस बारिश मे सड़कों की स्थिति काफ़ी बदत्तर हो गयी है। आये दिन ग्राहकों की बाजार में गिरने की घटना होना अब आम बात हो गयी है।
दुकानदारों ने कहा कि क्षेत्र में सभी जगह पर बनी हुयी नालियां खुली हुयी है जिससे गंदगी का अम्बार लग गया है।
उपर से लगातार हो रही बारिश ने सड़कों की दुर्दशा कर रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या को हल किया जाय।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।