काशी की बेटी अब उड़ायेगी राफेल, दुश्मनों के दांत करेगी खट्टे
वाराणसी। वैसे तो देश की बेटियां किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं है। वहीं अब देश की बेटियों ने एक नया परचम लहराते हुए नया कारनामा कर दिखाया है।
आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना का सबसे ताकतवर और आधुनिक फाइटर जेट माने जाने वाले राफेल को अब काशी की बेटी शिवांगी सिंह उड़ाएंगी।
शिवांगी सिंह जो अब तक भारतीय वायुसेना में मिग-21 को उड़ा चुकी है अब वह राफेल के 17 गोल्डन एरो स्क्वाडन टीम में शामिल हो गई है।
जानकारी के अनुसार अंबाला एयर फोर्स स्टेशन में संबंधित महिला पायलट को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
जब से यह खबर फैली है तब से वाराणसी का सर गर्व से ऊंचा हो गया है।
शिवांगी के गृह जनपद वाराणसी में उनके घर पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। उनके घर वालों का कहना है कि शिवांगी ने जो ठाना था वह कर दिखाया है।
भारतीय वायु सेना में मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ा चुकी शिवांगी सिंह को अब राफेल की कमान देने की तैयारी है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि राफेल की 17 गोल्डन एरो स्क्वाडन अंबाला एयर फोर्स पर राफेल विमानों को संभालती है।
शिवांगी सिंह को जबसे राफेल की जिम्मेदारी दी गई है तब से इस बिटिया ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि अपने गृह जनपद वाराणसी का भी सीना गर्व से चौड़ा किया है। शिवांगी सिंह के इस कारनामे ने इस बात को साबित कर दिखाया है कि देश की बेटियां किसी भी प्रकार से बेटों से कम नहीं है।