कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क की समस्या को लेकर जाम किया गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क की समस्या को लेकर जाम किया गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग

गोरखपुर। गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग एनएच-29 को गड्ढामुक्‍त करने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में कार्यकर्ताओं ने बाघागाढ़ा के पास चक्‍काजाम कर दिया। 

एक घंटे तक चले चक्‍काजाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें मनाने की काफी कोशिश की लेकिन जिला मजिस्‍ट्रेट की आने की मांग पर अड़े कांग्रेसी नहीं हटे। 

इसके बाद पुलिस ने जबरन कांग्रेसियों को वहां से हटाया। महिला पुलिस की मदद से जिलाध्‍यक्ष समेत 8 कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया गया। 
 
आपको जानकारी के लिए बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी फोरलेन निर्माणाधीन है। निर्माण कार्य में बरसात की वजह से हो रही देरी से कार्य बाधित हो रहा है। 

ऐसे में बारिश होने के कारण सड़कों पर गड्ढे भी हो गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्‍यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्‍व में गोरखपुर-वाराणसी एनएच-29 पर चक्‍काजाम कर दिए। 

निर्मला पासवान ने कहा कि सरकार खाली झूठे वायदे कर रही हैज। जनता इन सब बातों को समझ रही है। 2022 के चुनाव में जनता ही इसका जवाब देगी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava