वाराणसी में है दुनिया के सबसे पुराने बुजुर्ग व्यक्ति
वाराणसी। दुनियाभर में अनोखी चीजों का भंडार व्याप्त है और अगर भगवान शिव की नगरी काशी की हो रही हो तो काशी से अधिक रोचक स्थान शायद ही इस दुनिया में कहीं भी होगा।
जी हां आज हम आपको काशी की एक और अद्भुत जानकारी देने जा रहे है। काशी में एक ऐसे व्यक्ति है जो दुनिया के सबसे अधिक उम्र होने का दावा करते है।
काशी में रहने वाले स्वामी शिवानंद ने दुनिया में सबसे अधिक उम्र होने का दावा किया है।
पासपोर्ट और आधार कार्ड के अनुसार स्वामी शिवानंद की उम्र लगभग 125 की हो गयी है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनका जन्म सन् 1896 में बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले में हुआ था।
उन्होंने बताया कि पिता श्रीनाथ ठाकुर की मौत के बाद वो जय गुरुदेव के आश्रम में रहने लगे।
सन् 1977 स्वामी शिवानंद वृन्दावन गये और सन् 1979 में वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित कबीरनगर आश्रम में रहने लगे।
स्वामी शिवानंद प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर पहली बार 121 वर्ष की अवस्था में वोट देकर अपने मत का प्रयोग किया।
स्वामी शिवानंद हिंदी, इंग्लिश के साथ बांग्लाभाषी है और सभी विषयों के जानकर भी है।
उनके नाम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने पर उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी का सूत्र वाक्य ही है और कम इच्क्षाएं रखना ही उनके जीवन का सूत्र है।
इस मामले में उनके समर्थकों का कहना है कि वो प्रयास कर रहे है कि स्वामी शिवानंद का नाम जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सके।
फ़िलहाल अभी तक सबसे अधिक उम्र का रिकॉर्ड फ्रांस के जीन लुईस कैलमेट के नाम है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।