भारतीय मजदूर संघ ने निकाला विशाल जुलूस

भारतीय मजदूर संघ ने निकाला विशाल जुलूस

वाराणसी। आज वाराणसी में भारतीय मजदूर संघ के लोगों ने विशाल जुलूस निकाला।

केंद्र सरकार के द्वारा 44 श्रमिक कानूनों को खत्म कर 4 नये कानून के दायरे में लाने विरोध में ये विशाल जुलूस नदेसर स्थित प्रधान डाकघर से शुरू होकर जिला मुख्यालय पर समाप्त हुआ। 

जुलूस के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और पुराने नियमों की बहाली को लेकर मांग की। 

इस संबंध में क्रमिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज का ये विरोध भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज हम इसे विरोध दिवस के रूप में मना रहे है। 

उन्होंने कहा कि हाल में ही सरकार के द्वारा 44 नीतियों को खत्म किया गया है जिसे सरकार को वापस लेना होगा और सरकार के द्वारा जो निजीकरण की व्यवस्था की जा रही है, उसे बंद किया जाय। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles