अभियुक्त को पकड़ने वाराणसी पहुंची एमपी पुलिस पर हमला

अभियुक्त को पकड़ने वाराणसी पहुंची एमपी पुलिस पर हमला

वाराणसी। वाराणसी में अभियुक्त को पकड़ने पहुंची एमपी पुलिस पर अभियुक्त के घर वालों ने हमला कर दिया।

इस घटना में एमपी पुलिस का एक सिपाही और इंस्पेक्टर घायल हो गए। 

घटना में घायल एमपी पुलिस के सिपाही दयानन्द के अनुसार मध्य प्रदेश के सिंगरौली थाने में अभियुक्त रमेश सिंह को पकड़ने जब पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो अभियुक्त घर वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। 

दरअसल एमपी में प्राइवेट कम्पनी के जॉब दिलवाने के नाम पर धन उगाही के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिसमें एमपी पुलिस रमेश सिंह को क्राइम संख्या 352/20 धारा 420, 294, 506 और 34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार करने पहुंची थी। 

इस मामले में शिवपुर पुलिस ने अभियुक्त के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles