बीमारी की आशंका होने पर भी होगी स्कैनिंग 

बीमारी की आशंका होने पर भी होगी स्कैनिंग 

वाराणसी। संचारी रोगों को लेकर वाराणसी में सतर्कता बरती जा रही है।

कोरोना के संक्रमण के बीच अब गैर संचारी रोगों की आशंका होने पर भी स्कैनिंग की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गयी है। 

इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को लोगों को सूची तैयार करनी होगी।

गैर संचारी रोगों के लिए तैनात नोडल अधिकारी डॉ ए के मौर्य ने बताया कि बीमारी की आशंका होने पर भी स्कैनिंग करायी जाएगी।

इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। 

नोडल अधिकारी ने 30 वर्ष से अधिक उम्र की आयु के लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है।

जिसमें फीडबैक में माध्यम से फार्म भर कर अंकों के आधार पर रोगों का आकलन किया जायेगा।

लक्षण दिखने पर संभवना वाले लोगों को चयनित किया जायेगा और उनकी स्कैनिंग की जाएगी। 

इसके अलावा व्यक्तियों की डायबिटीज, हाइपर टेंशन और कैंसर की स्कैनिंग भी करायी जाएगी। इसके लिए प्रतिदिन ई-संजीवनी डॉट इन पर पांच ओपीडी तैयार किये जायेंगे। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles