CRPF और आरएसएस की ओर से गर्म कपड़े और औषधियों का किया गया वितरण 

CRPF और आरएसएस की ओर से गर्म कपड़े और औषधियों का किया गया वितरण 

वाराणसी। वाराणसी में CRPF और आरएसएस के संयुक्त तत्वाधान में जरुरतमंदो को कोरोना से बचाव के लिए औषधियों के अलावा गर्म कपड़ो का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में संस्था ने सम्पन्न लोगों से आवाहन किया कि उनके पास पड़े हुए ऐसे कपडे जिनका इस्तेमाल वो न करते हो, ऐसे कपड़ो को जरूरतमंद लोगों तक हमारे माध्यम से पहुंचायें।
 
कार्यक्रम की अगुवायी कर रहे आरएसएस के हिरेन्द्रे सिंह ने बताया कि देश में राष्ट्रीय स्वयं संघ की ओर से देशभर में सेवा कार्य किये जाते रहे है। 

साथ ही बताया कि ऐसे लोग जो बुनियादी जरूरतों के आभाव के कारण चिकित्सीय सुविधाओं से वंचित रह जाते है, इन औषधियों के माध्यम से कोरोना से बचाव कर सकेंगे। 

इस संबंध में कमांडिंग ऑफिसर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ ने इस कोरोना काल में देशहित में कई कार्य किये है।

इसीक्रम में आज जरूरतमंद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए औषधियों के वितरण के साथ गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles