बनारस के एटीएम बदहाल, बैंक ग्राहक कर रहे सवाल
वाराणसी। पीएम मोदी के डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम को उन्हीं के संसदीय क्षेत्र की एटीएम मशीनें पलीता लगा रहीं है।
बनारस में 50 फीसदी से अधिक एटीएम ख़राब अवस्था में पड़े हुए है। कुछ एटीएम की हालत तो ऐसी है कि वह आवारा कुत्तों और घुमन्तु पशुओं का आशियाना बने हुए है।
एक तो कोविड-19 के कारण लोग घरों से कम निकलने की कोशिश कर रहे है वहीं ख़राब एटीएम मशीनों के कारण उन्हें पैसे निकालने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है।
इतना ही नहीं जिन एटीएम मशीनों से पैसे निकलते है वहां लम्बी लाइनें लगानी पड़ती है।
इस बारे में लोगों का कहना है कि आपातकाल स्थिति में काफी समस्या होती है।
लोगों का कहना है कि बनारस में एटीएम से पैसे निकालना किसी जंग से कम नहीं और इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।