भारत बंद पर सपा कार्यकर्ताओं को किया गया नजर बंद
वाराणसी। जहां एक ओर बीते दिनों किसान पदयात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया गया, वहीं आज 8 दिसंबर को किसानों के द्वारा भारत बंदी का ऐलान करने पर वाराणसी में सपा के नेताओं की तालाबंदी के आदेश दिए गए हैं।
वाराणसी में भारत बंद का समर्थन करने वाले सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें घर पर नजरबंद कर दिया है।
पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि किसानों के भारत बंद करने का समर्थन करने पर हमें घरों में नजर बंद किया गया है।
उत्तर प्रदेश की सरकार हमें अपना विरोध दर्ज कराने से रोक रही है मगर हम अपना विरोध जताते रहेंगे।
पूर्व पार्षद संदीप मिश्रा ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों पर काला कानून थोपने का काम किया जा रहा है। हम इसका पुरजोर विरोध करते है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।