समाजसेवी ने उठाये VDA पर सवाल, कहा गरीबों का हो रहा शोषण
वाराणसी। बनारस के समाजसेवी अमीरचंद पटेल ने VDA की कारस्तानी का पर्दाफाश किया।
उन्होंने एक पीड़ित के बारे में बताते हुए कहा कि एक गरीब व्यक्ति किस प्रकार से बैंक से कर्ज लेकर और अन्य लोगों से सहयोग के माध्यम से एक-आधा विस्वा जमीन लेता है और जब अपनी जमीन पर बाउंड्री कराता है तो VDA के द्वारा उसे ध्वस्त करा दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि VDA के द्वारा गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
साथ ही कहा कि वाराणसी के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं के द्वारा गरीबों के लिए मुसीबत खड़ी करने के साथ वर्तमान सरकार की छवि को भी पलीता लगाया जा रहा है।
आइये सुनते है क्या कहना है अमीरचंद पटेल का…….
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।