राष्ट्रीय दलित मानव अधिकार संगठन ने पेश की 10 साल की स्टेटस रिपोर्ट

राष्ट्रीय दलित मानव अधिकार संगठन ने पेश की 10 साल की स्टेटस रिपोर्ट

वाराणसी। राष्ट्रीय दलित मानव अधिकार संगठन की ओर से दलितों और कमजोर वर्ग के प्रति बढ़ रहे अत्याचार के मद्देनजर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस वार्ता में पिछेल 10 वर्षों में प्राप्त स्टेटस रिपोर्ट पेश की गयी। इस रिपोर्ट के मुताबिक दलितों पर हुए अत्याचार की जानकारी साझा की गयी। 

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता जाग्रति ने बताया कि दलितों और समाज के कमजोर वर्ग को लेकर तैयार स्टेटस रिपोर्ट का आज लोकार्पण किया गया है।

इसके मुताबिक समाज की 50 प्रतिशत आबादी और कमजोर तबके की सुरक्षा को समाज खड़ा दिखाई नहीं दे रहा है। 

उन्होंने कहा कानून तो बने है मगर उनको मुख्य धारा से जोड़ने में कमी देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि इनकी सुरक्षा के लोगों की कमी को दूर करनी चाहिए साथ ही जांच की प्रक्रियाओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दलितों और कमजोर वर्ग के साथ हुयी घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार की रणनीति पर चिंतनीय है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles