बनारस के बिड़ला हॉस्पिटल के निजीकरण को लेकर हुआ विवाद
वाराणसी। गरीबों और लाचारों के लिए मछोदरी स्थित बिड़ला अस्पताल के निजीकरण को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है।
ऐसे में कामेश्वर महादेव क्षेत्र के भाजपा पार्षद कुवंर कांत सिंह आज बिड़ला अस्पताल पहुंचे और निजीकरण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने ने आरोप लगाया कि ये ट्रस्ट किसी अन्य को हस्तांतरित किया जा रहा है, जबकि ये जमीन नगर निगम की है।
ऐसे में भाजपा पार्षद ने कहा कि ये गरीबों का अस्पताल है और 2 लाख प्रति माह पर किसी अन्य के हाथों में सौंपा जा रहा है।
साथ ही कहा कि इसकी जानकारी कई ट्रस्टियों को नहीं है और ऐसे में इसको किसी अन्य के हाथों में सौपना उचित नहीं है।
जानकारी के अनुसार ये सम्पत्ति गोकुल चंद्र खत्री ने जनसेवा के भाव से नगर निगम को सौंपी थी और दशकों पूर्व राजा बलदेव दस बिड़ला ने यहां अस्पताल का निर्माण करवाया था ताकि जनसामान्य की सेवा हो सके।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।