आगरा में पुलिस ने 36 घंटे में किया लूट का खुलासा, हुयी थी लाखों की लूट 

आगरा में पुलिस ने 36 घंटे में किया लूट का खुलासा, हुयी थी लाखों की लूट 

आगरा में डॉक्टर के घर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से पुलिस ने एक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

24 मई को बदमाशों ने डॉक्टर के घर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

घर खरीदने के बहाने घर में घुसें 4 बदमाशों ने तमंचे के दम पर सिकंदरा क्षेत्र के केके नगर के डॉक्टर रजनीकांत और उनके घरवालों को बंधक बनाया और 7 लाख रूपये नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरातों के अलावा 4 मोबाइल फोन और लेपटॉप सहित लगभग 12 लाख की लूट को अंजाम दिया था।

आगरा पुलिस ने 36 घंटे के भीतर हीउ घटना का खुलासा किया और एक बदमाश को धर दबोचा।

पुलिस ने बदमाश के पास से लूट की कुछ रकम बरामद की है। 
 
इस संबंध में एसपी सिटी आगरा बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि दो बदमाश पल्सर गाड़ी से भागने का प्रयास कर रहे थे और जांच करने वाली पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई की तो एक बदमाश के पेअर में गोली लग गयी, जबकि दूसरा फागने में सफल हो गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से 25 हजार नकद बरामद हुआ है।

फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। 


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।

Vikas Srivastava