वाराणसी में संपन्न हुए नामांकन प्रक्रिया, 4 ब्लॉकों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय 

वाराणसी में संपन्न हुए नामांकन प्रक्रिया, 4 ब्लॉकों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय 

वाराणसी। वाराणसी में बीते शुक्रवार 8 जुलाई को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई। 

वाराणसी के सभी 8 ब्लॉकों पर नामांकन किया गया। 

गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन को लेकर लम्बी लाइन लगी रही। 

ब्लाक प्रमुख के पद पर नामांकन व नामांकन पर्चे की जांच के बाद आठ में से चार सीट पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। 

जिसमें से ब्लाक चोलापुर से भाजपा समर्थित लक्ष्मीना, सेवापुरी से भाजपा समर्थित रीना कुमारी व आराजी लाइन से निर्दल प्रत्याशी नगीना सिंह पटेल शामिल हैं। 

वहीं बाकी ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होगा। 

वाराणसी के 8 ब्लॉक बड़ागांव, पिंडरा, चोलापुर, सेवापुरी, आराजीलाइन, हरहुआ, काशी विद्यापीठ, चिरईगांव हैं।       

बता दें कि दस जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान व दोपहर तीन बजे के बाद वोटों की गिनती होगी।  


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava

Related articles