वाराणसी में वक्त से पहले खत्म हुई वैक्सीन, टीकाकरण केंद्रों से वापिस लौटे लोग

वाराणसी में वक्त से पहले खत्म हुई वैक्सीन, टीकाकरण केंद्रों से वापिस लौटे लोग

वाराणसी। देश में कोरोना की दो लहर आने के बाद अब तीसरी लहर की सम्भावना भी जताई जा रही है।

वहीं आम जनता के बिच टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ती जा रही।

इसी के चलते वाराणसी में तेज़ी से बढ़ रहे टीकाकरण के कारण वक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन के डोज की कमी होने लगी है।

लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए वापिस लौटना पड़ रहा है।

कितने लोग तो ऐसे हैं जिनको तीन चार दिन से वक्सीनेशन सेण्टर का चक्कर काटना पड़ रहा है।

जिले में समय से पहले वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण वाराणसी के कई वक्सीनशन सेंटरों पर लोगों का हंगामा देखने को मिला।

जनपद में वैक्सीन की डोज के खत्म होने लोगों में गुस्सा और निराशा दोनों देखने को मिला।

बता दें कि बीते शुक्रवार वाराणसी के 51 केंद्रों पर 12834 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

इनमें से 9956 लोगों ने प्रथम डोज और 2878 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

जिले में वैक्सीन की डोज खत्म हो जाने के चलते शनिवार यानी आज वाराणसी के 41 केंद्रों पर ही टीकाकरण होगा।

इन में से भी कुछ केंद्रों पर केवल कोविशिएल्ड और कुछ पर केवल कोवैक्सीन ही उपलब्ध हैं।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava

Related articles