उन्नाव रेप केसः आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर सीबीआई रिमांड पर 27 अप्रैल तक
यूपी के उन्नाव कांड पे पुरे भारत की नजर टिकी हुयी है, लोग न्याय का इन्तेजार कर रहे है।
जहां एक ओर गुरुवार को शासन ने कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई वाइ श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी कर दिया वहीं आरोपी विधायक की रिमांड और बढ़ा दी गई है।
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कोे 27 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक सीबीआई रिमांड पर सौंप दिया गया।
सीबीआई ने शुक्रवार शाम विधायक को पाक्सो एक्ट कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने विधायक को छह दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। इसके बाद सीबीआई विधायक को लेकर लखनऊ लौट गई। सीबीआई टीम गुरुवार रात शहर पहुंच गई थी। आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पाक्सो एक्ट के मुकदमे में रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार दिन में न्यायिक तैयारी पूरी कर ली गई।
शाम 4:58 बजे आईजी जीके गोस्वामी के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम जिला सत्र न्यायालय पहुंची और विधायक को पाक्सो एक्ट कोर्ट में पेश किया। यहां सीबीआई के विवेचक डिप्टी एसपी आरआर त्रिपाठी और सीबीआई के अधिवक्ता विनीत कुमार ने विशेष न्यायाधीश पाक्सो आशुतोष कुमार से विधायक को पाक्सो एक्ट के मुकदमे की जांच के लिए रिमांड की अर्जी दी। न्यायाधीश ने सीबीआई को विधायक की छह दिन की रिमांड स्वीकर की।
ज्ञात हो की आरोपी विधायक के साथ उसके भाई अतुल सेंगर व् उसके चार दोस्तों वीरेंद्र उर्फ बऊवा, सोनू सिंह, शैलू सिंह व विनीत मिश्रा को से शुक्रवार को यहां सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की गई जहा पर पीड़िता का आरोपी से आमने सामने भी कराया गया।