मिस्टर एंड मिस पूर्वांचल 2018 का वाराणसी में हुआ आयोजन, जानिए किसने मारी बाज़ी
मिस्टर एंड मिस पूर्वांचल 2018 का भव्य समापन महमूरगंज में संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अथिति मिस कंचन सोनी अदा मिस इंडिया 2017 और विदुषी जायसवाल पूर्व मिस पूर्वांचल विजेता सीजन वन रही।
आयोजन प्रबंधक सोनी जायसवाल ने बातचीत के दौरान बताया की इस तरह के कार्यक्रम से युवाओ में नया जोश आयेगा जिससे वह अपने भविष्य के बारे में आसानी से कुछ सोच सकेंगे और इसी दिशा में अपना कैरियर भी बनायेंगे। कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को एक नया पड़ाव देने की सोच रखी हुई है, इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम लोग इस कार्यक्रम को किए और बहुत अच्छा अनुभव रहा।
युवाओं के लिए सोनी जायसवाल जी ने एक भी संदेश दिया कि पूर्वांचल में जोरो शोरो से इस कार्यक्रम को करवा रही हैं और इस कार्यक्रम से पूरे देशवासियों को एक संदेश देना चाहती हैं कि युवा चाहे तो देश बदल सकता है और युवाओं को एक नई सोच देने के लिए युवाओं के बारे में सोचने के लिए एवं युवाओं द्वारा अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए इस तरीके के कार्यक्रम करवा कर उनको बहुत गर्व महसूस हो रहा है और पूर्वांचल के हर जिले से आए यहां पर जितने भी लोग हैं उनको उन्होंने धन्यवाद दिया।
कार्यकर्म के अंत में विजेता की घोषणा की गयी जहा दस-दस प्रतिभागियों में से किन्ही दो को मिस्टर एंड मिस पूर्वांचल का ख़िताब मिला और वो ख़ुस नसीब बनी इशिता जोसफ और विश्वदीप रही।