अब कूड़े से जगमग होगा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

अब कूड़े से जगमग होगा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

वाराणसी: कैंट स्टेशन के कूड़े अब फेके नहीं जाएंगे, इस बदलते दौर में अब इसका भी उपयोग किया जायेगा। आपको बता दें कि इसी कूड़े से कैंट रेलवे स्टेशन जगमग होगा।

जी हां, अापने सही सुना, कैंट रेलवे स्टेशन के कूड़े से बिजली का निर्माण किया जायेगा। साथ ही इसी कूड़े से किसानो के लिए खाद भी बनाई जाएगी। इसका नई लोको कालोनी के पास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही इसका काम पूरा हो जाएगा उसके तुरंत बाद बिजली और खाद बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि प्लांट लगा रही कंपनी कतरो से बनी खाद प्लास्टिक के साथ ही अन्य ऐसे ही वस्तुओं की खरीद करेगी। ये कम्पनी रेलवे डिपार्टमेंट को बिजली देने का काम करेगी।

आपको बता दें कि पांच टन तक का कूड़ा रोजाना इकठ्ठा किया जाएगा जिससे बिजली सप्लाई होगा। आपको बता दे कि रेलवे कैंट स्टेशन के आस पास रोजाना पांच टन तक का कूड़ा इकठ्ठा होता है जिसके उपयोग की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं थी। इस कूड़े को सेकंड इंट्री की तरफ डैम्प किया जाता था जिससे पर्यावरण का काफी नुकसान होता है। लेकिन जो प्लांट अभी लगाया जा रहा है। उस प्लांट की क्षमता हर रोज छह टन कूड़ा खपाने की होगी जिससे स्टेशन का कूड़ा आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर में पहले से ही वेस्ट टू इनर्जी प्लांट का निर्माण किया गया है। ये पहला मौका नहीं होगा जब बनारस में कूड़े का सही उपयोग के लिए इस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इससे पहले वाराणसी में भवनिया पोखरी पहाड़िया मंडी और कज्जाकपुरा में प्लांट लगाये गए है जहां कूड़े से बिजली तैयार की जाती है। इस प्लांट के निर्माण के बाद बस अड्डे अस्पतालों और कई बड़े जगहों पर इस प्लांट का निर्माण कराया जाना संभव मना जा रहा है। ताकि वेस्ट कूड़े का सही उपयोग किया जा सके और इसका लाभ लोगो को मिल सके।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.