कुपवाड़ा के जंगलाें में सेना से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
रमजान के पवित्र माह को देखते हुए सरकार ने भले ही जम्मू में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को रोक दिया हो, लेकिन आतंकियों के लिए रमजान के इस माह का कोई महत्व नहीं है और वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार देर रात उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बार फिर से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए।
सूत्रों के अनुसार बुधवार रात कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके के काजियाबाद के जंगली इलाके में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो दो आतंकियों के शव बरामद हुए। इससे पहले बुधवार दोपहर आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
पहले भी कई बार हो चूका है हमला
इससे पहले मई महीने की शुरुआत में भी आतंकियों ने शोपियां में विधायक मोहम्मद युसुफ के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया था। इस हमले से विधायक के घर की ऊपरी मंजिल में आग लग गई थी। इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। आतंकी कई बार नेताओं को निशाना बना चुके हैं।
सेना ने तलाश अभियान में लगाया रोकथाम
गौरतलब हो की रमजान के पाक महीने के शुरुवात में भारतीय सेना से सर्च ऑपरेशन में रोकथाम लगा दिया था, जम्मू मुख्यमंत्री मेहबूबा द्वारा सेना से इस बात के लिए सिफारिश किया गया था जिसके जवाब में सेना ने दो तुक में जवाब दिया था की हम कुछ नहीं करेंगे मगर अगर पहल सामने से हुई तो हम पीछे भी नहीं हटेंगे।