वाराणसी पुलिस बनी नशा मुक्त पुलिस
तम्बाकू निषेध दिवस के पूर्व वाराणसी पुलिसकर्मियो की जांच किया गया जिसमे सभी पास हो गए और बन गए प्रदेश के पहली तम्बाकू रहित पुलिस। तम्बाकू निषेध दिवस के एक दिन पूर्व पुलिस लाईन वाराणसी में एक कार्यशाला का आयोजन टाटा होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया, जिसमें मण्डलायुक्त वाराणसी तथा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
वाराणसी के सभी थाने तम्बाकू रहित
वाराणसी पुलिस प्रदेश की पहली धुम्रपान/तम्बाकू रहित पुलिस बनते हुए पुलिस लाइन, पुुलिस कार्यालय, यातायात लाइन, सभी थानों एवं पुलिस की समस्त शाखाओ को धूम्रपान/तम्बाकू रहित क्षेत्र घोषित किया गया। कार्यशाला के दौरान होमी भाभा कैंसर हास्पिटल के डा0 नवीन एवं डा0 सौरभ तथा उनकी टीम द्वारा कार्यशाला में शामिल जनपद के पुलिस कर्मियों को तम्बाकू से होने वाली बीमारी एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए उनका स्वास्थ परीक्षण किया गया। होमी भाभा कैंसर हास्पिटल की टीम द्वारा जनपद के सभी थानों/शाखाओं पर शिविर लगाकर पुलिस कर्मियों/जनता को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जायेगा तथा पुलिस कर्मियो का स्वास्थ्य परीक्षण डा0 नवीन व उनकी टीम द्वारा किया जायेगा।
कार्यशाला के दौरान तम्बाकू उत्पादन अधिनियम 2003 (COPTA) प्रक्रियात्मक जानकारी तथा तम्बाकू उत्पाद से होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी होमी भाभा कैंसर हास्पिटल के चिकित्सक दल द्वारा पुलिस/मीडिया के लोगो के साथ की गयी। दिनांक 31.05.2018 को तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर वाराणसी पुलिस द्वारा महा अभियान चलाकर जनता के लोगो को तम्बाकू/धूम्रपान से होने वाली बीमारियों/समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हे तम्बाकू छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।