दो ऑटो एक दूसरे के बराबर खड़े होंगे तो सीज कर मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा : एसपी ट्रैफिक
यातायात को सुगम बनाने और ट्रैफिक की स्थिति को सही करने के लिए एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने शुक्रवार को ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में यातायात व्यवस्था में सुधर हेतु बेहतरीब ढंग से खड़े ऑटो को एक ही लाइन में खड़े होने का आदेश दिया और साथ में यह भी बताया की अगर इसका पालन नहीं किया गया तो उसके वाहन को सीज कर मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा।
आटो रिक्शा व ई-रिक्शा की कलर कोडिंग की जायेगी
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चौराहो से 50 मीटर दूर आटो रिक्शा व ई-रिक्शा को तरतीबवार ढ़ंग से खड़ा किया जायेगा। सड़क के किनारे एक लाइन में ही आटो रिक्शा तथा ई-रिक्शा खडे़ होंगे। एक आटो रिक्शा व ई-रिक्शा के बराबर यदि दुसरा आटो रिक्शा व ई-रिक्शा खड़ा होगा तो उसको सीज कर दिया जायेगा तथा मार्ग बाधित करनें व आम जन मानस के आवागमन में असुविधा व जन मानस में क्षोभ कारित होगा तो धारा 268/283/290/341 भा0द0वि0 के अन्तर्गत मुकद्दमा भी पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी प्रमुख चैराहों पर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा 05-05 वालेंटियर्स नामित किये जायेंगे जो आटो रिक्शा व ई-रिक्शा को बेतरतीब ढ़ंग से खड़ा नहीं होने देंगे। आटो रिक्शा व ई-रिक्शा के रूट 07 दिवस में सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी द्वारा निर्धारण किया जायेगा तथा आटो रिक्शा व ई-रिक्शा की कलर कोडिंग भी की जायेगी।
गोष्ठी में आर0टी0ओ0 प्रवर्तन राम यादव, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन राजीव कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात अर्जुन सिंह, यातायात निरीक्षक राजीव द्विवेदी, अध्यक्ष आटो यूनियन दीनानाथ सिंह दीनू, भगवान सिंह, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष आटो यूनियन, अशोक कुमार मिश्रा, अध्यक्ष ई-रिक्शा यूनियन एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।