राजनीती करने नही,छात्रों का मनोबल बढ़ाने, उनकी समस्या सुनने आया हुं: आदित्य यादव
यदि लोग यह सोच रहे हैं, कि मैं 2019 की तैयारी कर रहा हूं, या राजनीति करने आया हूं, तो ऐसा कुछ भी नहीं है। यह लोगों का भ्रम है, यहां के छात्र नेताओं ने कहा कि मुझे यहां के छात्रों से मिलना चाहिए। उक्त बातें महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए आईसीए चैयरमेंन आदित्य यादव ने कहा। मीडिया से बातचीत करते दौरान यादव जी ने बताया की मैं सिर्फ और सिर्फ यहां के छात्रों से मिलने के लिए आया हुं,और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आया हूं। मुझे इस बात की खुशी है, कि इतिहास की नगरी वाराणसी मे छात्रसंघ महोत्सव का इतना बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है और इसमें मुझे कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।
मुझे कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विद्यालय में छात्र संघ समारोह का कार्यक्रम किया गया। जिसमें लगभग हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजुद रही। इस कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए भोजपूरी स्टार कलाकारों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और नृत्य,गायन प्रस्तुत कर छात्रों का मनोरंजन कराया। मुख्य अतिथि के रूप में आए आईसीए के चेयरमैन आदित्य यादव ने मीडिया के सवाल क्या आप यहाँ आगामी लोक सभा चुनाव मद्देनजर आये है उक्त बाते कही।
छात्र राजनिती से ज़िम्मेदारी की भावना पैदा होती है
छात्रों की राजनीति पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति छात्रों के लिए नौजवानों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इससे छात्रों के अंदर कहीं ना कहीं एक जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है, साथ ही जो बड़ी राजनिती होती है,उन तक छात्रों की समस्या और उनकी ज़रूरतों को पहुंचाने में आसानी होती है। छात्रों को राजनीति में आगे बढ़ने के लिए यह एक बेहतरीन ज़रिया है।