आगामी 15 को मोदी होंगे काशी में, देंगे एक हज़ार करोड़ की सौगात

आगामी 15 को मोदी होंगे काशी में, देंगे एक हज़ार करोड़ की सौगात

आगामी 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे अपने संसदीय क्षेत्र काशी में, इस बार वाराणसी आगमन में उनकी प्रमुखता प्रबुद्धजनों से मुलाकात करनी होंगी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग के बाद वाराणसी सर्किट हॉउस में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की पीएम इस दौरान बनारस को तकरीबन एक हजार करोड़ की सौगात देंगे। इसमें 100 करोड़ रुपये की रुद्राक्ष योजना भी शामिल है।

मुख्‍यमंत्री ने पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यहां सर्किट हॉउस में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों संग बैठक की है। यह अहम बैठक प्रधानमंत्री के आगामी दो दिवसीय दौरे के बाबत थी। इस सम्बन्ध में बैठक के बाद भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने मीडिया से बात की है। उन्‍होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के बारे में चर्चा की है। मुख्‍यमंत्री ने पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

काशी की जनता को हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे

महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इसी दिन शाम में प्रधानमंत्री वाराणसी के प्रबुद्धजनों के सम्मलेन में हिस्सा लेंगे और काशी के प्रबुद्धों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम अगले दिन काशी की जनता को हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें कुछ का शिलान्यास तो कुछ का लोकार्पण भी पीएम करने वाले हैं। इसमे एलपीजी और कन्वेंशन सेंटर योजना मुख्य है। भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया की अभी जनसभा के स्थान का चयन नहीं किया गया है, उसके लिए कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में एक स्वच्छता पखवारा चलाने की बात कही है। इसके लिए काशी में विभिन्न आयोजन करने जा रहे हैं ताकि काशी स्वच्छ और सुन्दर हो सके। बारिश के मौसम में एक बार फिर प्रधानमंत्री के दौरे के सवाल पर महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस चीज़ को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं ताकि कोई भी दिक्कत न हो।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.